ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन तहसील ई. चौरीचौरा गोरखपुर की बैठक संपन्न

चौरी चौरा / गोरखपुर |   ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई चौरीचौरा गोरखपुर की एक आवश्यक बैठक तहसील प्रांगण में स्थित अधिवक्ता सभागार में मण्डल अध्यक्ष गोरखपुर जयप्रकाश गोविन्द राव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि नवागत जिलाध्यक्ष डा. बिपिन शाही रहे बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. शाही ने सर्वप्रथम कुशीनगर के पत्रकार बृजेश शुक्ल के पुत्र आकाश शुक्ल की हत्या के लिए रोष व्यक्त किया तथा सरकार से मृतक के परिजनों को पच्चीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग कि तथा ग्रामीण अंचल के सभी पत्रकारों के लिए निश्चित मानदेय या बीमा जो निर्धारित आयु के बाद एक मुश्त मिले जिससे कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रुप में सेवा कर रहे पत्रकारों को बुढापे में जीने का आधार मिल सके , बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर विचार के साथ – साथ पत्रकारों के हो रहे उत्पीड़न एवं उनके हितों को लेकर चिंता व्यक्त किया गया बैठक का संचालन तहसील अध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय तथा संस्था के संरक्षक दुर्गा प्रसाद सिंह ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर महामंत्री ललित मोहन त्रिपाठी , उपाध्यक्ष भुवनेश्वर दुबे , उपाध्यक्ष शिवकांत तिवारी , कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार मिश्रा , कमलाकांत द्विवेदी , संरक्षक गफ्फार अली , बेदपति त्रिपाठी , संगठन मंत्री जयप्रकाश यादव , लेखाकार ब्रजेश पाठक , बिक्की उर्फ समीर यादव एवं मनीष सिंह सहित भारी संख्या में संगठन से जुड़े सभी प्रमुख समाचारपत्रों के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे  |