ग्राम प्रधान से कम्प्रोमाइज कर लो नही तो भेज देंगे तुमको उल्टे सीधे केस लगाकर जेल -: परसा मलिक पुलिस

महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निवासी मनोज यादव ने क्षेत्राधिकारी नौतनवां को लिखित पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है आपको बताते चले की ग्राम पंचायत विषखोप के निवासी मनोज यादव पुत्र स्वo अनिल यादव ने अपने ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के खिलाफ जन सुनवाई पोर्टल पर कम्पलेन (शिकायत) किया था कि ग्राम पंचायत विषखोप में अनुचित तरीके से ग्राम प्रधान द्वारा कार्य कराया जा रहा है और इनमें बहुत से घोटाले भी ग्राम प्रधान ने किए है वही जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए लेकिन दो बार जांच टीम आई और बिना जांच किए चली भी गई पहली टीम खण्ड विकास अधिकारी नौतनवां ने जांच कराने के लिए भेजा गया लेकिन मौके पर पहुचे जांच टीम 10/07/2020 को (अध्यक्ष व सदस्य गण) लेकिन वहाँ कुछ देर बैठे और लोगो की समस्या बिना सुने ही (लड्डू खाए और एक एक कर सभी अधिकारी चले गए) वही दूसरी बार फिर जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा जांच टीम भेजी गई लेकिन जाँच टीम जैसे ही गाँव मे पहुँची वैसे ही ग्रामीणो की समस्या का बिना निवारण किए चली गई वही ग्रामीणो में तरह तरह की चर्चा होने लगी जांच टीम के ऊपर की जाँच टीम आई लेकिन बिना जाँच किए ही क्यों वापस चली गई आखिर बात क्या थी ? वही जब तीसरी बार जाँच कराने के लिए फिर से मनोज यादव द्वारा शिकायत पत्र जिलाधिकारी महराजगंज को दिया गया कि इस बार किसी भी तरह से जाँच हो जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए वही दूसरी तरफ इसमे चौकाने वाली बात सामने आ जाती है की परसा मलिक पुलिस कहती है की तुम जाँच मत कराओ और ग्राम प्रधान से कम्प्रोमाइज (सुलह समझौता) कर लो अगर तुम ऐसा नही करते हो तो तुम्हारे ऊपर कानूनी कार्यवाही कर के तुमको उल्टे सीधे केस में डाल के तुमको जेल भेज दिया जाएगा वही परसा मलिक थाना व उनके सिपाही सुधीर यादव द्वारा मनोज यादव को धमकियां भी मिल रही है वही पुलिस की धमकियां मिलने से डरा सहमा मनोज यादव ने नौतनवां क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट