चरस तस्कर को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

नौतनवां (महराजगंज) भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से चरस की एक खेप लेकर भारत में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध नेपाली नागरिक को एसएसबी और पुलिस ने एक संयुक्त् जांच के दौरान् दबोच कर उसके पास से लगभग 4 किलो 600 ग्राम चरस बरामद कर उसे हिरासत में लिया  ।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की देर रात को एसएसबी की टीम बॉर्डर पर जांच कर रही थी , इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारत में घुसपैठ कर रहा था , जिसकी एसएसबी के जवानों ने रोककर जांच किया तो छिपा कर रखा गया 4 किलो 600 ग्राम चरस बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया , और आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे सोनौली पुलिस को हवाले सौंप दिया है , बरामद चरस की कीमत 46 लारव रुपये आंका गया है  ।
सोनौली पुलिस गिरफ्तार युवक को एनडीपीएस की धारा में चालान करने की कार्रवाई में जुटी हुई है , पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम तेजेंद्र पुन उम्र 58 वर्ष निवासी जिला बागलुंग, नेपाल बताया है  ।