चेयरमैन एवं ईओ सरकारी धन का कर रहे हैं बंदरबांट

नौतनवा / महाराजगंज |   नौतनवा नगर पालिका के सभासद वारिस कुरैशी ने नौतनवा नगर पालिका के चेयरमैन एवं ईओ पर सरकारी धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित डीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन योजना को ईओ एवं चेयरमैन पूरी तरह पलीता लगा रहे हैं शौचालयों के नाम पर नौतनवा नगर पालिका में महज खानापूर्ति की गई है उसके धन का पूरी तरह बंदरबांट किया गया है इस पूरे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निर्मित होने वाले शौचालय में पैसा वसूली का कार्य नगर पालिका नौतनवा का एक कर्मी कर रहा है इनके द्वारा धन की वसूली करके संबंधित जिम्मेदारों तक पहुंचाया जा रहा है नौतनवा नगर पालिका की कई वार्डों में आज भी शौचालय पूरी तरह अधूरे पड़े हुए हैं विकास कार्यों पर आए हुए धन का पूरी तरह दुरुपयोग किया गया है नाली और इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण में पूरी तरह लूट मची हुई है सभासद वारिस कुरैशी ने कहा है कि 3 साल बीतने जा रहे हैं नगर पालिका बोर्ड की बैठक भी नहीं कराई जा रही है बोर्ड की बैठक कराने के संबंध में जब ई.ओ. से वार्ता की जाती है वे अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए चेयरमैन पर जिम्मेदारी ढाल देते हैं  बोर्ड की बैठक ना होना इस बात को प्रमाणित करता है कि यह लोग अपने द्वारा किए जा रहे काले कारनामों को पूरी तरह छुपा रहे हैं वारिस का कहना है कि बोर्ड की बैठक में सरकारी धन के दुरुपयोग एवं अन्य विकास कार्यों में की गई कमीशन खोरी का मामला उजागर होगा इस कारण बोर्ड की बैठक नहीं कराई जा रही है वारिश ने संपूर्ण प्रकरण को माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराते हुए जांच किसी उच्च स्तरीय एजेंसी से कराने की मांग किया है   |

नौतनवां से विजय गुप्ता की रिपोर्ट