चोरी की 30 अदद मोबाइल बरामद अभियुक्त गिरफ्तार

बड़हलगंज  / गोरखपुर  ।     गोला तहसील क्षेत्र में 26 मई की रात पटना तिराहे पर स्थित रामधारी काम्प्लेक्स में आयुष मोबाइल शाप सेंटर में नकब लगा हजारों की चोरी का बड़हलगंज पुलिस ने खुलासा कर दिया चोरी की 30 अदद मोबाइल सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गुरुवार को बड़हलगंज थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी गोला श्याम देव विंद बताया कि बीते 26 मई की रात में पटना तिराहे पर स्थित रामधारी काम्प्लेक्स के आयुष मोबाइल शाप सेंटर में नकब लगा कर भीषण चोरी हुई , 27 मई को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्थानीय पुलिस ने विवेचना प्रारम्भ किया पुलिस चौकी के बगल में हुई चोरी का खुलासा व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम को लगा दिया ।

इसी दौरान सिपाही विनोद शर्मा व सत्येंद्र भाष्कर को सुराग मिला कि एक व्यक्ति सस्ते में एंड्रॉयड मोबाइल बेंच रहा है कोतवाल रामाज्ञा सिंह के संज्ञान में दोनों सिपाही मामले को ले गए तब सत्येंद्र भाष्कर को हुलिया बदल ग्राहक बना कर भेजा गया बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे मुक्ति पथ पर बने शनि मंदिर के पीछे छत पर एक युवक कई मोबाइल लेकर आया व तीन हजार रुपये में एक मोबाइल देने को कहा इतने में घात लगाए बैठे कोतवाल रामाज्ञा सिंह , एस आई किशोरी लाल चौधरी , एस आई राजकपूर ,कां. विनोद शर्मा , अंकुर यादव , विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंच अभियुक्त को दबोच लिए , तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न ब्रांड की 30 अदद एंड्रॉयड मोबाइल , 30 चार्जर , 28 डाटा केबल बरामद हुआ , थाने लाकर पूछ-ताछ करने पर उसकी पहचान मऊ जनपद के नगर पंचायत दोहरीघाट सदर बाजार डाक बंगला निवासी नूर आलम अंसारी पुत्र स्व.रहमत अली अंसारी के रूप में हुई अभियुक्त नूर आलम ने नकब लगाकर दुकान से चोरी करने का गुनाह कबूल किया सीओ गोला ने बताया कि नूर आलम के विरुद्ध स्थानीय थाने में चोरी के दो अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं वर्तमान समय में वह लाकडाउन के दौरान पे रोल पर छूट कर घर आया हुआ था उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया  ।