चौदह दिन बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला लेहड़ा मंदिर का कपाट

महाराजगंज |     कोरोना संक्रमण के चलते बंद लेहड़ा मंदिर का कपाट चौदह दिन बाद मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खुल गया इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन श्रद्धालुओं से कराया जा रहा है लेहड़ा मंदिर के प्रबन्धक आचार्य संतोष पांडेय ने बताया कि मंगलवार से लेहड़ा दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए खोल दिया गया है इसके पहले मंदिर परिसर को सैनेटाइज कराया गया सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वह दर्शन करने आएं तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर आएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां का दर्शन करें मां लेहड़ा देवी भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करेंगी बताते चलें कि लेहड़ा मंदिर के पुजारी तथा उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित मिले थे इसके चलते कोरोना गाइडलाइन के तहत लेहड़ा मंदिर को चौदह दिन के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था अब इसे फिर से खोल दिया गया है    |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट