जनसूचना अधिनयम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां 

महाराजगंज |  महराजगंज के नौतनवां विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा हरकपुरा , देवघट्टी की हम बात करते हैं सूचना मांगने पर अबतक नहीं दी गयी खण्ड विकास अधिकारी नौतनवां द्वारा सूचना बताते चलें जनपद महराजगंज के ग्राम सभा हरकपुरा देवघट्टी की बात करते हैं जहां के निवासी ब्रृजमोहन मिश्र द्वारा जन सूचना के तहत दिनांक 23/03/2020 को एक प्रर्थना पत्र देकर सूचना के तहत मांग की गयी जिसपर चार मांह से अधिक होने के वावजूद अबतक जन सूचना के तहत खण्ड विकास अधिकारी नौतनवां तो क्या जिला सूचना अधिकारी महराजगंज से भी जन सूचना के तहत सूचना मांगी गयी थी लेकिन जिला सूचना अधिकारी महराजगंज के द्वारा भी सूचना नहीं उपलब्ध कराया गया जो एक खेद का विषय है ।

जब सूचना का अधिकार हमें प्रप्त है तो क्यों की जाती है सूचना देने में हिला हवाली ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा संयुक्त रुप से कराए जाते हैं ग्राम सभा में कार्य जिसके सक्षम अधिकारी खंड विकास अधिकारी होते हैं जबकि प्रत्येक ग्राम सभा में पहुंच कर महोदय का काम है ग्राम सभा में कराए गए कार्यों पर एक नजर डाल कर उसका जायजा लें लेकिन वह भी बेचारे क्या करें जब एक विकास खण्ड के अलावा दूसरा विकास खण्ड भी उनको धरोहर में मिल गया लेकिन मेहरबानी उनकी भी तब होती जब थोड़ा सा समय निकाल कर दिए गए आवेदन पर अपना एक दृष्टि डालते क्यों कि प्रार्थना पत्र डालने वाले की भी निगाहें खण्ड विकास अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी महोदय महराजगंज के ऊपर टिकी हुई है कि मेरे प्रार्थना पत्र का जवाब कब आएगा आखिर कब तक करते रहेंगे अनदेखी वाला काम ।

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट