ट्रेलर के टक्कर से जिला जेल का एक सिपाही गंभीर रूप से घायल  

बलिया |  बलिया जिले के रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर आरटिका और ट्रेलर की आमने – सामने टक्कर हो गई इस टक्कर में जिला जेल का एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सौरव कुमार राय व सिटी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह ने घायल सिपाही को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकालकर सीएचसी रसड़ा पहुंचाया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मऊ रेफर कर दिया , आपको बता दें कि आजमगढ़ जनपद के थाना ठेकमा के नरनी गांव निवासी संतोष सिंह 50 वर्ष पुत्र नगेंद्र सिंह बलिया जिला जेल में कांस्टेबल के पद पर तैनात है ।

गांव पर छुट्टी बिताने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को निजी वाहन से बलिया आ रहे थे कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव के समीप इनके वाहन में बलिया की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने जबरदस्त टक्कर मार दिया इससे कांस्टेबल संतोष सिंह के वाहन के परखच्चे उड़ गए लेकिन उनकी पत्नी बाल-बाल बच गई , जबकि संतोष सिंह वाहन में फंस गए सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सौरव कुमार राय , उपनिरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह , चौकी इंचार्ज राठौर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गए काफी प्रयास के बाद किसी तरह कांस्टेबल संतोष सिंह को निकाला गया इस बीच सूचना मिलते ही जिला जेल पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया  ।