ठाणे जिले से होगा कुपोषण का उन्मूलन

ठाणे | जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक में कुपोषण को लेकर समीक्षा की गई , इस बैठक में उप जिलाधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे ने कई योजनाओं की समीक्षा की इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठाणे जिले से कुपोषण का उन्मूलन प्रशासनिक संकल्प है इसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की आवश्यकता है पोषण अभियान , कुपोषण उन्मूलन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के कमेटी हॉल में बैठक हुई , ठोंबरे ने इन योजनाओं की समीक्षा की , ठाणे जिले के आंगनबाडी हितग्राहियों को दिये जाने वाले पोषाहार की जानकारी दी गयी और बाल विकास परियोजना अधिकारी ने हाल ही में लागू पोषण माह को लेकर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी |

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि इस पहल को पूरे जिले में बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है कुपोषण पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने परियोजनावार तीव्र कुपोषण (एस.ए.एम.) और मध्यम कुपोषित (एम.ए.एम.) बच्चों के जिले में कुपोषण को कम करने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की , गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को इससे बाहर निकालने के लिए विभिन्न उपाय प्रभावी रूप से किए जाएं ऐसी बात उपजिलाधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे ने कही तथा बाल विकास परियोजना के अधिकारियों ने कहा कि अगस्त के अंत में ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 202 बच्चों को एस.ए.एम. से हटाकर वी.सी.डी.सी. में भर्ती कराया गया था , जिले में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है और विभिन्न पहल की गई हैं बेटियाँ बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना जिले में प्रभावी ढंग से लागू की जा रही है और जिले में लिंगानुपात हर साल बढ़ रहा है बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय बागुल , जिला आपूर्ति अधिकारी राजू थोटे , बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी , जिला सामान्य अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *