ठाणे जैन मंदिर में गुणानुवाद आयोजन संपन्न

ठाणे |  ठाणे शहर स्थित कोकण शत्रुंजय तीर्थ में चातुर्मास में विराजमान जैन मुनि प. पू. आ. सागरचंद्र सूरीश्वर म. सा. के शिष्य गणिवर्य तीर्थ चंद्रसागर म .सा. व प्रवचनकार पद्मम सागर म. सा. तथा प. पू. वल्लभसूरी समुदाय की साध्वी वर्या रत्न शिला श्रीजी म. सा. आदि ठाणे की पावन निश्रा में आगमो उद्धारक देवसुरसमचारी समरक्षक बहुऋत सागरानंदसुरीश्वर म. सा. का 146 वाँ जन्म महोत्सव दि.20 जुलाई 2020 को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया , जिसमें गुरु के 70 चारित्र गुणों का पूजन व गुणानुवाद सभा हुई संघ की बहनों द्वारा गँहुली गुरु भक्ति सतबन प्रस्तुत किया , इस दरम्यान संघ के सभी ट्रस्टी व संघ सदस्यों ने गुरु वंदना वक्ति प्रस्तुत करके भावना प्रगट की |

इस अवसर पर शा. उदयकुमार मांगीलाल परमार (मैनेजिंग ट्रस्ट) , शा. रमेशकुमार अचलचंद पुनमिया (उप मैनेजिंग ट्रस्ट) , शा.उत्तमचंद उमेदमल सोलंकी (अध्यक्ष)  ,संघवी शा.उत्तमचंद केशरमल ढेलरिया वोरा (सेक्रेटरी) , शा. संपतराज दानमल कंकु चोपड़ा (उप सेक्रेटरी) , शांतिलाल रूपचंद पारेख (कोषाध्यक्ष) , नेमीचंद खिमजी जिजावत (उप सेक्रेटरी) , संघवी शा.महावीरचंद देवीचंद पुनमिया (भोजनालय व्यवस्थापक) , सुकनराज गुलाबचंद पिरवला परमार (आयंबिल शाला व्यवस्थापक)  ,प्रकाशकुमार छगनराज पुनमिया (साधु-साध्वी व्यवस्थापक) , वसंतकुमार छोगमल राठौड़ (मंदिर व्यवस्थापक) , सुरेशकुमार फूलचंद छाजेड़ (पाठशाला व्यवस्थापक) आदि मौजूद रहे  |