ठाणे में पशुविभाग द्वारा शुरू हुआ टीकाकरण अभियान 

ठाणे |      ठाणे जिला परिषद के पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं को लाल खजुली जैसी बीमारी से निजात पाने के लिए राष्ट्रीय पशु नियंत्रण प्रणाली के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है और कृषि , पशु सभापति संजय निमसे ने जिला के अंतर्गत सभी पशुओं के पालन करने वाले लोगों से अपने पशुओं को टैगिंग पद्धति के अनुसार पालन करने के लिए आवाहन किया और आपको बता दे की यह कार्य 1सितंबर से 45 दिनों तक चलाई जाएगी सभापती निमसे ने अपनी मौजूदगी में जिले के कई ग्रामीण इलाकों में पशुओं का टीकाकरण करवाया इस मुहिम के तहत टप्पा वाइज ग्रामीण इलाकों के पशुओं को सौ प्रतिशत टीकाकरण व टैगिंग करने का उद्देश्य दिया है इसके लिए डेढ़ लाख के आस पास टीका मुहैया कराई गई है साथ ही तहसील स्तर पर पशु चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती की गई है ग्रामीण इलाकों में गाय , भैस , बैल का टीकाकरण किया जा रहा है और पशुओं के कानों को छेदकर निशान के तौर पर बिला पहनाया जा रहा है इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा लोणे , मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल सोनवणे , उपाध्यक्ष सुभाष पवार , सदस्य देवराम भगत , उप सभापती जगन्नाथ पष्टे , जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण पवार , डॉ.लक्ष्मी पावरा , डॉ.दर्शन दलवी , डॉ.अमोल सरोदे , डॉ.करण , डॉ.शिंदे व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे    |