दिवंगत आत्मा की सद्गति हेतु हो रहा गरुण पुराण का पाठ 

वाराणसी |     ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा कें दिवंगत माता पुनवासी देवी के आत्म शांति एवं सद्गति तथा आत्मा की अनंत यात्रा में भगवान मार्गदर्शन प्रदान करें इस उद्देश्य भाव से लोहटिया स्थित निवास पर 10 दिवसीय गरुड़ महापुराण का पाठ पंडित अशोक कुमार पांडे द्वारा किया जा रहा है पुराण के माहात्म्य का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुराण में नीति संबंधी सार तत्व , आयुर्वेद , गया तीर्थ का माहात्म्य , श्राद्ध विधि , दशावतार चरित्र तथा सूर्य चंद्र वंश का वर्णन विस्तार से मिलता है उन्होंने कहा मृत्यु के उपरांत गरुड़ पुराण के श्रवण का प्रावधान है इसके श्रवण से जीवात्मा को नर्क के दारुण दुख से मोक्ष दिलाया जा सकता है   |