दो दिनों से चल रहा है कुश्ती दंगल प्रतियोगिता

महराजगंज / आकाश अग्रहरि   ।

अखाड़े की मिट्टी की सोंधी खुश्बू अनायास ही पहलवानों को अपनी ओर खींचती है* ——— *गुड़डू खान*

जनता जूनियर हाई स्कूल स्टेडियम बागापार में बिगत दो दिनों से चल रहे स्व0 हीरा रामचन्द्र (मन्दिराहे बाबा) विराट दंगल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* व विशिष्ट अतिथि सभासद *शाहनवाज खान* का स्वागत बैंडबाजे के साथ व पगड़ी पहनाकर आयोजक समिति के सदस्यों ने किया,कुश्ती का प्रारम्भ *मुख्य अतिथि* ने सतना के पहलवान बाबा नायक व महराजगज के पहलवान शैलेश यादव का हाथ मिलवाकर किया,वही विशिष्ट अतिथि ने महिला पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल शुरू कराया   ।

इस अवसर पर *मुख्य अतिथि* ने अपने संबोधन में कहा कि “पूर्व के समय मे कुश्ती को गावो का खेल माना जाता था परन्तु आज यह अंतरराष्ट्रीय खेल का रूप ले चुका है अखाड़े की सोंधी खुश्बू अनायास ही पहलवानों को अपनी ओर खींचती है और इस प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले आयोजक मण्डल के सदस्यों को हम बधाई देते है ।

विशिष्ट अतिथि ने कहा कि “इस तरह की कुश्ती प्रतियोगिता के माध्यम से कुश्ती खेल के लिए पहलवानो को तराशने का कार्य किया जाता है , इस अवसर पर आयोजक मंडल के संरक्षक लोक गायक ओमप्रकाश यादव, अध्यक्ष रविन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव,महामंत्री जितेन्द्र आर्य उर्फ कवि जी, दिग्विजय सिंह,जिंटू पटेल,जनार्दन यादव,धर्मेन्द्र यादव, ई0 रामकुमार यादव,राजकुमार गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे  ।