धानी घरों में उतरा करंट , दो की मौत , चार घायल

महाराजगंज / आनन्द अग्रहरि  | धानी बाजार  |   बृजमगंज थाना क्षेत्र के सिंकदराजीतपुर के बरगदवां टोले पर हाईटेंशन तार टूटकर केबिल पर गिरने से पूरे गांव में 11000 वोल्ट करंट आ गया , जिसकी चपेट में आने से गांव के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , स्थानीय लोगों की सूचना बिजली कटी , तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली इसके बाद सभी घायलों को सीएचसी धानी लाया गया , यहां से तीन लोग इलाज के बाद घर चले गए तीन लोगों की हालत नाजुक देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां पर जाते समय रास्ते में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती है , बृजमनगंज क्षेत्र के सिंकदराजीतपुर के बरगदवां टोले पर शनिवार की रात में साढ़े दस बजे के करीब हाईटेंशन का तार टूट कर ट्रांसफॉर्मर पर गिर गया ।
इससे ट्रांसफॉर्मर जलने लगा और घरों में हाईटेंशन करंट उतर गया , इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई आननफानन लोग बल्ब, पंखा, फ्रीज बंद का प्रयास करने लगे उसी दौरान गांव के ही दो सगे भाई अभिमन्यु (52), परमात्मा (40), रीना देवी (32), लक्षना (45), विजय (45) व प्रीती (30) गंभीर रूप से झुलस गईं बिजली कटने के बाद गांव के लोग गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी लाए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया , जहां पर जाते समय रास्ते में परमात्मा व प्रीती मौत हो गई मौत की सूचना गांव के लोगों को मिलते ही कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलते ही विधायक बजरंग बहादुर सिंह, एसडीएम राजेश जायसवाल सीओ अशोक कुमार मिश्रा, एसओ विनोद कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल मौके पर पहुंच गए , एक्सईएन आरके गौतम ने बताया कि डिस्क पंक्चर होने के कारण तार टूट कर केबल पर गिर गया इस कारण गांव में हाई वोल्टेज करंट आ गया और हादसा हो गया पीड़ित परिवार को विभागीय सहायता दी जाएगी  |
मृतकों के परिजनों को मिले 20-20 लाख
बरगदवां धानी के घटना को पूर्व विधायक विनोद तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में दूसरी बड़ी घटना है ऐसे में मृतक के परिजनों को 20-20 लाख व घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाए और विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।
बेहद दर्दनाक घटना
 विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि धानी क्षेत्र के बरगदवां में हुई घटना बेहद दर्दनाक है ऐसे में पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी बांध से बिजली के खंभे को हटाने की मांग की गई , जिसको विभाग ने स्वीकार भी कर लिया है ।