नेपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है

सोनौली /  विनय त्रिपाठी ।   सोनौली बार्डर नेपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है , सरकार स्थिति उत्पन्ऩ न होने को लेकर निश्चिंत है , स्वास्थ मंत्रालय के प्रवकता ने जानकारी दी कि नेपाल के सभी सात प्रदेशों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या अभी ५४ है।सभी संक्रमित लोग काठमांडू सहित विभिन्ऩ अस्पतालों में उपचार धीन है और सभी की हालत स्थिर है ।

संतोष की बात यह है कि पिछले दो दिन में केवल सात कोरोना पाजिटिव केस के साथ लॉकडाउन और भारत नेपाल सीमा सहित अन्य देशों के हवाई मार्ग बंद करने से हम भयावह स्थिति से काफी हद तक बच पाए , इस बीच रविवार को देर शाम तक राजधानी काठमांडू में पीएम आवास बालु आटार में हुई कैविनेट की बैठक मे २७ अप्रेल तक के लॉकडाउन को सात मई तक बढा़ दिया गया लेकिन भारत नेपाल सीमा १३ मई तक सील रखने का फैसला किया गया  ।