प्रधानाचार्य दिनेश यादव के साथ हुई शिष्टाचार मुलाकात

ठाणे |      अग्रसेन हाई स्कूल वाघोबा नगर कलवा (पूर्व) के प्रधानाचार्य दिनेश यादव से कवि , पत्रकार विनय शर्मा दीप की एक शिष्टाचार भेंट हुई यादव ने विद्यालय का संपूर्ण कक्ष दिखाते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान , खेल – कूद , वैज्ञानिक तकनीक , इलेक्ट्रॉनिक यंत्र – तंत्र का ज्ञान , भौतिक , रसायन , जैविक विज्ञान प्रयोगशाला की व्यवस्था है बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु विद्यालय ने सभागृह का भी निर्माण कर लिया है अब बच्चों को सुदूर सभागृह नहीं ले जाना पड़ता वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना के समय में जबकि विद्यालय बंद चल रहा हैं फिर भी बच्चों के शैक्षणिक भविष्य को लेकर पूछे गये प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशासन के सुझाव का पालन करते हुए दसवीं के साथ सभी बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही है पालकों से निवेदन है कि बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दें तथा बच्चे पढाये गये विषय को बार – बार दोहराये , नियमित अभ्यास करें ताकि यदि आगामी बोर्ड की परीक्षा होती है तो आप उच्च अंकों से उत्तीर्ण हों विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक राम शरण यादव के साथ पालक ईश्वर लाल मौर्या भी उपस्थित थे सभी ने इस शिष्टाचार भेंट की सराहना की और मुसलाधार बारिश के दौरान एक यादगार भेंट भी कहा   |