प्राथमिक विद्यालय बनकटवा का ए.डी.जी. जोन व मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

गोरखपुर | 11 महीनों से बंद चल रहे हैं प्राथमिक विद्यालयों बनकटा निकट 10 नंबर बोरिंग पर ए.डी.जी. जोन अखिल कुमार व मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर छोटे – छोटे नन्हे – मुन्ने बच्चों को डेरी मिल्क का चॉकलेट बांटकर नन्हे – मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश एवं देश के विद्यालय पिछले 11 महीनों से बंद चल रहे थे लेकिन प्रदेश सरकार ने 1 मार्च से प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया था और आज ए.डी.जी. जोन अखिल कुमार तथा मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर प्राथमिक विद्यालय बनकटवा अंग्रेजी माध्यम निकट 10 नंबर बोरिंग पहुंच कर औचक निरीक्षण किया गया |

आपको बता दे कि आज आए हुए 75 छात्र – छात्राओं को ए.डी.जी. जोन व मंडलायुक्त ने डेरी मिल्क कंपनी का चॉकलेट छोटे – छोटे नन्हे – मुन्ने बच्चों को बाट कर उत्साहवर्धन किया गया , ए.डी.जी. जोन व मंडलायुक्त विद्यालय में पहुंचकर अध्यापक की भूमिका में नजर आए और बच्चों से सवाल पूछा बच्चों ने बखूबी उनके सवालों का जवाब भी दिया , प्राथमिक विद्यालय बनकटवा 1948 से छोटे – मोटे नन्हे – मुन्ने बच्चों को अपनी सेवा दे रहा है जो जंजर स्थिति में था , विद्यालय की प्रधानाचार्य जन सहयोग के माध्यम से विद्यालय को बेहतर स्थिति में कराते हुए इंग्लिश मीडियम की शिक्षा दीक्षा नन्हे – मुन्ने बच्चों को दे रही हैं और आज विद्यालय में 75 नन्हे – मुन्ने बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाओं में अपनी शिक्षा प्राप्त कर रहे थे जिसे देखकर ए.डी.जी. जोन व मंडलायुक्त खुश हुये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *