बलिया साइबर सेल ने विविध कार्रवाई करते हुए फार्मासिस्ट के खाते में वापस कराएं है ₹35000

बलिया |  बलिया रसड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीफ फार्मासिस्ट शैलेश कुमार सिंह कि पिछले हफ्ते उनके खाते से ₹35000 की जालसाजी हुई थी जिसमें साइबर सेल बलिया ने तत्परता दिखाते हुए आज उनके ₹35000 उनके खाते में वापस कराएं जिनसे खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने पुलिस अधीक्षक बलिया और साइबर सेल की कार्यप्रणाली को बेहतर बताते हुए उनको को धन्यवाद दिया , बता दें कि रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात जाम गांव के निवासी चीफ फार्मासिस्ट शैलेश कुमार सिंह ने 18 जून को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके खाते से 35000 रूपया फर्जी तरीके से स्थानान्तरित कल लिया गया है  ।

इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक/नोडल साइबर सेल के निर्देशन पर साइबर सेल विधिक कार्यवाही करते हुए 25 जून 2020 को शैलेश कुमार सिंह को 35000 रूपया वापस हो गया , शिकायतकर्ता शेलेष कुमार सिंह ने बलिया पुलिस तथा साइबर सेल की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया कहा कि साइबर सेल और पुलिस टीम ने उन्हें वो खुशी दी है जिसका उनको अंदाजा भी नहीं था , वही टीम में निरीक्षक गगनराज सिंह (प्रभारी साइबर सेल) व आरक्षी अमरनाथ मिश्रा (साइबर सेल) शामिल रहे ।

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा