बिना जल के जीवन की कल्पना नही की जा सकती – राजीव कुमार लाल

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोला ब्लाक के गोपालपुर मे प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को भूगर्भ जल विभाग की एक बैठक आयोजित की गई और उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया बताते चले कि भूगर्भ जल विभाग के फिल्ड असिस्टेंट राजीव कुमार लाल ने लोगों को जल संरक्षण पर जानकारी देते हुए कहा कि जल मानव जीवन के लिए आवाश्यक तत्व है इसके बिना जीवन की कल्पना संभव नही है किंतु जिस प्रकार से जल का दोहन हो रहा है संभव है कि आने वाले समय मे जल की कमी महशूस होने लगे इसलिए हमे जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए और वैभव चंद द्विवेदी ने कहा कि पृथ्वी पर 2.7 प्रतिशत ही शुद्ध जल है यदि हम जल को इसी तरह से बर्बाद करेंगे तो आने वाले समय मे विकट समस्या उत्पन्न हो जाएगी , हम सबको उतना ही जल प्रयोग करना चाहिए जितना आवाश्यक हो इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सूर्य प्रताप सिंह , गिरीश चंद्र द्विवेदी , लालबिहारी दूबे , बबलू दूबे , मनीष , हर्ष दूबे , राजू पांडेय , बबलू पांडेय , गिरीश चंद्र विश्वकर्मा , अमित दूबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे   |