बृजमनगंज पुलिस का बड़ा खुलासा प्रकाश मोबाइल एजेंसी में हुई चोरी को लेकर पांच गिरफ्तार

महाराजगंज
आकाश अग्रहरि

महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम शाहाबाद टोला रत्तूपुर स्थित में उनकी मोबाइल शाप की दुकान से बीते 25 सितम्बर को दुकान के पीछे से जंगले की ग्रील निकाल कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे दो लैपटॉप, चार LED टीवी 32 इंच ,190 मोबाइल,एक मिक्सर मशीन,पाँच इलेक्ट्रिक प्रेस,दस पावर बैंक सहित मोबाइल एसेसरीज उठा ले थे   ।

जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पाँच लाख रुपये बताई गई थी , घटना की सूचना बृजमनगंज थाने पर देकर कार्यवाही की मांग किया था , बृजमनगंज पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में लगी हुई थी , मामले के पर्दाफाश को लेकर बृजमनगंज व्यपार मण्डल के लोग धरना भी दिए थे , और उनका कहना था कि 10 अक्टूबर तक पुलिस इस मामले का खुलासा करे , धरना स्थल पर थानाध्यक्ष पहुंचकर यह आश्वासन पर दिया था कि मामला जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जायेगा , बीती रात मुखबिर की सूचना पर पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया और कड़ी पूछताछ में सब कुछ साफ हो गया गया ।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया की मोबाइल शाप में हुई चोरी में कार्यवाही चल रही थी कि वाहन चेकिंग व मुखबिर की सूचना पर हड़ियाकोट तिराहे पर UP 53 EA 3247 RXZ ACI सफेद कलर कार देखी गई , जिसमे उनसे कड़ाई से पूछताछ में सब पता चला।जिसमे तीन अभियुक्त गोरखपुर जनपद व दो अभियुक्त महराजगंज जनपद के थे  ।

*(1)गिरफ्तार किए गये लोगों में रमजान पुत्र इस्लाम निवासी बसन्तपुर कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर उम्र 20 वर्ष से 15 अदद मोबाइल व पावर बैंक बरामद

(2)कतवारू सहानी पुत्र गुज्जे सहानी उम्र 22 वर्ष निवासी धानी बाजार थाना ब्रिजमनगंज जनपद महराजगंज से 18 अदद मोबाइल व 4 अदद इलेक्ट्र�