बैनामा की जमीन पर पट्टीदार नहीं करने दे रहे हैं कब्जा

गोला गोरखपुर   ।
गोला थाना क्षेत्र के दुरुई गांव निवासी प्रभुनाथ पुत्र रामप्रसाद  ने उप जिलाधिकारी गोला को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए लिखा है की हमारे द्वारा लिए गये बैनामा की जमीन आराजी नम्बर 161 व आराजी नम्बर 155 पर हमारे सगे पटटीदार कब्जा नहीं करने दे रहे हैं   ।

प्रभुनाथ ने एक साल से तहसील दिवस व थाना दिवस पर दौड़ लगा कर थक चुके लेकिन उन्हें कब्जा नहीं मिला अब वह मुख्मंत्री जनता दरबार में जाने की तैयारी में हैं , प्राप्त समाचार के मूताबिक गोला थाना क्षेत्र के दूरूई गाव निवासी प्रभुनाथ पुत्र रामप्रसाद ने एक साल पूर्व अपने नाम से एक बैनामा तथा उनकी पत्नी अनीता देवी ने एक रजिस्टर्ड बसीयत अपने चाचा मुख्तार चौधरी से करवाई थी और दोनो के नाम से जमीन दाखिल खारिज भी हो गया  ।

लेकिन उनके दबंग पट्टीदार जमीन पर कब्जा करने नहीं दे रहे हैं  प्रभुनाथ ने प्रार्थना पत्र मे यह भी लिखा है की धान रोपने के लिए बेहन डाली गई थी उनकी बेहन खराब हो गई लेकिन पटटीदारो ने धान रोपने नही दिया बेहन सब खराब हो गई तहसील दिवस व थाना दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्रों पर लेखपाल व कानूनगों ने रिपोर्ट लगा दिया है कि वह जमीन प्रभुनाथ व उनकी पत्नी अनीता देवी के नाम दर्ज है।    ।

इसके बावजूद आज तक उनको कब्जा नही मिला प्रभुनाथ ने बताया की न्याय की गुहार लगाने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री जनता दरवार मे जायेगे  हो सकता है वहा से न्याय मुझे मिल सके    ।