स्थानीय लोगो के टोल छूट को लेकर ब्यापार मण्डल ने सौपा मांग पत्र

नौतनवां (महराजगंज) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में आज टोल प्लाजा छपवा के प्रबंधक से व्यापारियों एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर एक मांग पत्र सौपा , व्यापारियों ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि टोल प्लाजा (छपवां) से लोकल प्राइवेट वाहनों को प्रारंभ से ही पांच किमी तक के वाहनों से टोल टैक्स से छूट रहा है और उन्हे फ्री मासिक वाहन पास जारी किया जाता रहा है, हर माह उक्त वाहन मासिक पास को नवीनीकरण भी किया जाता रहा है। किन्तु 15 दिसंबर 2019 के बाद से टोल प्लाजा द्वारा लोकल गाड़ियों को न तो आवागमन के लिये छूट दी जा रही है और न तो उनका फ्री वाहन पास ही बनाया जा रहा है  ।

जबकि आपके एन.एच.एआइके अधिकारी का स्पष्ट बयान है कि फास्टैग लागू होने के बाद भी लोकल गाड़ियों को जो टोल टैक्स मे छूट मिलती रही है वह जारी रहेगी , इसके बावजूद टोल प्लाजा छपवां द्वारा फास्टैग का बहाना बनाकर लोकल गाड़ियों को छूट एवं फ्री वाहन पास जारी नही किया जा रहा है ,  व्यापारियों के मांग पत्र में लिखा है कि पूर्व की तरह ही लोकल वाहनों को मिलती रही सुविधा को पुनः बहाल नही किया गया तो व्यापारी एवं स्थानीय निवासी आन्दोलन करने को बाध्य हो जायेंगे ।

जिसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी , मांग पत्र सौपने में मुख्य रूप से नित्यानंद गुप्ता, ईश्वर चंद जायसवाल, बद्री प्रसाद अग्रहरि, नफीस अंसारी, पशुपतिनाथ मोदनवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।