ब्लाक प्रमुख चरगावां ने कोविड-19 से बचाव हेतु डीपीआरओ को चेक सौपा

गोला / गोरखपुर ।  जोखन प्रसाद  ।   चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने ग्राम पंचायत के सहयोग से डीपीआरओ को कोविड-19 से बचाव हेतु चेक व मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा कर के एक लाख चालीस हजार रूपये का सहयोग दिया , आज बुधवार को चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर के कार्यालय में पहुंच कर डीपीआरओ हिंमाशु शेखर ठाकुर को कोविड-19 से बचाव हेतु मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड के खाते में क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के सहयोग से एक लाख चालीस हजार रूपए का सहयोग चेक व मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में जमा किया  ।

चेक सौंपते समय सुनील पासवान ने कहा कि इस छोटी सी रकम से कोरोना पीड़ित के ईलाज व देश व्यापी बेरोजगारों को बड़ी मदद मिल सकती है , और कहा कि जिसको इस लाकडाउन में ठीक ढंग से दो वक्त का भोजन नहीं मिल पा रहा है उसमे भी सहायक होगा , तत्पश्चात केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ ही साथ जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुऐ अपने क्षेत्र पंचायत चरगांवा अंतर्गत सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व विकास खण्ड चरगांवा के खण्ड विकास अधिकारी सहित कोरोना महामारी से बचाव में लगे सभी सहायक विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी,रोजगार सेवकों व सफ़ाई कर्मियों के प्रति आभार जताया की ये सभी लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए भी राष्ट्र हित में अपनी-अपनी सेवा दे रहे है , इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पूर्व प्रमुख रामआसरे निषाद,प्रधानप्रतिनिधि उमेश पासवान व असजद खान उर्फ डिस्को,ओपी यादव, पप्पू यादव,रमजान अली व मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।