भदोही में अब तक तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये , प्रशासन अलर्ट

भदोही  ।  सरकार के तरफ से जारी लॉकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश के बाद भी लोग बातों को गम्भीरता से नही ले रहे है , और लापरवाही और मनमानी की वजह से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है , और इसका असर देश और प्रदेश में तेजी से पांव पसारता दिख रहा है , भदोही जिला कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण से लगभग अछूता था , लेकिन शुक्रवार को भी एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसी कुनबे के दो और लोगों की रिपोर्ट शनिवार को पाजिटिव आई , जिले के ज्ञानपुर तहसील के रघुरामपुर-रमईपुर गांव निवासी एक ही कुनबे के 16 लोग पिछले 11 मई को मुंबई से आए थे , घर आने के बाद सभी रात भर रमईपुर रघुरामपुर गांव में रहे , उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर सभी 16 संदिग्धों को एमबीएस अस्पताल भदोही में आइसोलेट कर दिया गया , जांच में कल एक 10 वर्ष के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया , जिले के सभी लोगों समेत प्रशासन की निगाहें अन्य लोगों की रिपोर्ट पर टिक गई , वहीं अभी अभी जानकारी मिली है कि आज 2 लोगों की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , सभी 16 लोगों में से 15 की रिपोर्ट आ गई है जिसमें से तीन को पॉजिटिव पाया गया है, और शेष 12 की रिपोर्ट नेगेटिव है तथा अभी एक की रिपोर्ट आनी शेष है ।
संक्रमितों को मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया गया है , जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है वे क्रमशः आदर्श पुत्र आनन्द सिंह (10 वर्ष), जय श्री सिंह पुत्र राजदेव सिंह (68 वर्ष) तथा सोनी देवी पत्नी अतुल सिंह (25 वर्ष) हैं ,सभी ज्ञानपुर ब्लॉक क्षेत्र के रघुरामपुर गांव के निवासी हैं , मालूम हो कि कल 10 वर्ष के एक बच्चे आदर्श की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी 16 सदस्यों के परिवार को घर लाने वाले कार के 2 चालकों को भी आइसोलेट कर स्वैब सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है , गौरतलब हो कि शुक्रवार को ही गांव को सील कर दिया गया , परिवार के लोग मुंबई में उनके ही परिवार के एक व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत के बाद घर वापस लौटे थे जिससे लोग संक्रमित हुए भदोही जिले में अभी तक दो करोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके है जिसमें एक व्यक्ति बिहार का था और दूसरा औराई क्षेत्र के कलूटपुर का , वैसे इस समय अन्य राज्यों से आने वाले लोगो की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है जिससे सभी को बडे ही सतर्कता के साथ रहना जरूरी है , क्योकि अभी तक जितने भी मामले आये है सभी मामलों में अन्य राज्य से आये लोग ही शामिल है  ।