भदोही में ‘परदेशियों’ की भीड से ‘सोशल’ डिस्टेंसिंग बना ‘मजाक’

भदोही ।  जिले के ज्ञानपुर जिला अस्पताल में इधर कुछ दिनों से अन्य राज्यों से आने वाले परदेशियों की बढती हुई भारी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को मजाक बनाकर रख दिया है , अस्पताल में जहां परदेशियों की मनमानी और प्रशासन की लापरवाही से इस तरह का नजारा देखने को मिल रहा है , गुरूवार को अस्पताल में उमड़ी भीड को देखकर तो ऐसा लगता है कि यह किसी अस्पताल का दृश्य नही बल्कि किसी मेला का दृश्य है , वैसे इस तरह की मनमानी भीड जिले के लिए किसी खतरे से कम नही है , जबकि प्रशासन के लोग केवल किसी तरह काम चला रहे है और लोगों को अपने हालत पर छोडकर केवल खानापूर्ति में जुटे है ।
प्रशासन की ढिलाई के वजह से ही यह भीड लग रही है , यदि प्रशासन के लोग सख्ती से अपने कार्यों को अंजाम दें तो इस तरह का मेला न दिखे , आखिर क्यों लगी है भीड ? यदि केवल थर्मल स्क्रीनिंग के लिए इतनी भारी भीड लगी है तो इसे गांव की आशा या एएनएम के प्रशिक्षित करके टेस्ट कराया जा सकता है , जो इस तरह के भीड को लगने से सहायक साबित हो सकता है , दूसरी बात यदि जिला अस्पताल या सरकारी अस्पतालों में ही चेकिंग वैध है तो प्रशासन लोगों पर नरमी क्यों बरत रही है , प्रशासन का यह रवैया जिले में कभी विस्फोट का रूप भी ले सकता है , इसीलिए प्रशासन को सख्ती से पेश आना नितान्त आवश्यक है ।