भारत नेपाल सोनौली बॉर्डर पर विभिन्न राज्यों से आए मजदूरों का सीमा पर जमावड़ा

सोनौली | भारत नेपाल में हुए लॉक डाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों से आए मजदूरों का अब भी घर जाने का सिलसिला जारी है , जो आज भी करीब 300 की संख्या में नेपाली नागरिक सोनौली सीमा पर आ पहुंचे जिन्हें नेपाल प्रशासन ने लॉक डाउन का पालन करते हुए प्रवेश पर रोक लगाते हुए सभी नेपाली नागरिकों को वापस लौटा दिए |

उसके बाद में एसडीएम नौतनवा जसबीर सिंह और सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने सभी नेपाली नागरिकों का मेडिकल जांच कराकर नौतनवा नगर के विभिन्न स्कूलों में बने को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए भेज दिए , पहले से ही सुनौली और नौतनवा में करीब 800 नेपाली क्वॉरेंटाइन किए गए हैं , जिसमें से ज्यादातर नेपाली नागरिकों का क्वॉरेंटाइन का समय पूरा हो गया है , उसके बावजूद नेपाल प्रशासन प्रवेश के लिए इंकार कर रहे हैं ।

सोनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट