मनपा शिक्षण निरीक्षक के नेतृत्व में ऑफ़लाइन व वंचित छात्रों से मुलाकात

मुंबई |     कोरोना के संकट काल में मुंबई मनपा शिक्षण विभाग द्वारा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ऑनलाइन शिक्षण शुरू है इसके साथ ही जो बच्चे ऑनलाइन शिक्षण से नहीं जुड़ पा रहे है उनके लिए आज 4 नवंबर 2020 को जोगलेकरवाडी मनपा हिंदी शाला क्र.2 , सायन के शिक्षकों ने डालडा कंपनी परिसर , जय संतोषी माता नगर में पालकों , छात्रों से गृहभेंट करके उन्हें शिक्षा की धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया , पालकों से बच्चों को सुविधानुसार मोबाईल उपलब्ध कराने एवं पड़ोस के बच्चों को भी पढ़ने में सहायता करने के लिए प्रेरित किया , इस पालक भेंट में शिक्षण निरीक्षक जगदीश गायकवाड़ , मुख्य शिक्षिका मोहिनी कावले एवं शिक्षक आलोक सिंह , उपेंद्र राय , अरुण सिंह , रामअवतार यादव शामिल रहे , अपने शिक्षकों को अपने बीच पाकर बच्चे व पालको में उत्साह व अपनापन देखने को मिला     |