मुंबई के आरे में नहीं बनेगा मेट्रो शेड

मुंबई |     महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ऐलान किया कि आरे में मेट्रो कार शेड नहीं बनाया जाएगा इसे संरक्षित वन क्षेत्र घोषित किया गया है आरे की जगह अब कांजुरमार्ग में मेट्रो शेड का निर्माण होगा मुख्यमंत्री ने कहा कि जगह बदलने के बाद मेट्रो शेड बनाने के खर्च में इजाफा नहीं होगा क्योंकि सरकार के पास यहां पहले से ही जमीन है आपको बता दे कि पिछले साल सितंबर – अक्टूबर में आरे मेट्रो शेड के मामले ने तूल पकड़ लिया था क्योंकि पर्यावरण एक्टिविस्ट इसका विरोध कर रहे थे सरकार यहां 2700 पेड़ काटकर मेट्रो शेड बनाना चाहती थी इसी बात को लेकर सरकार और एक्टिविस्ट आमने – सामने आ गए थे और उद्धव ठाकरे का कहना है कि मेट्रो शेड को लेकर अनिश्चितता की स्थिति अब खत्म हो चुकी है आरे में बायोडायवर्सिटी की सुरक्षा जरूरी है शहरी इलाके के पास यहां 800 एकड़ जंगल है यह मुंबई का नेचुरल फॉरेस्ट कवर है आरे में जो इमारत पहले से ही बन चुकी है उसका इस्तेमाल किसी और सामुदायिक मकसद से किया जाएगा आपको यह भी बता दे कि मुख्यमंत्री पहले ही आरे में मेट्रो शेड का विरोध कर रहे लोगों पर दर्ज पुलिस केस वापस लेने का आदेश दे चुके हैं सी.एम. ने पिछले साल दिसंबर में इसकी घोषणा की थी यह केस उन लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए थे जिन्होंने आरे में पेड़ काटने आए अधिकारियों का विरोध किया था और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने पिछले महीने पेड़ बचाने के लिए अभियान चलाया था उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पृथ्वी के भविष्य के लिए यह प्रदर्शन किया था उन आदिवासियों के लिए प्रदर्शन किया था जो आरे को अपना घर कहते हैं    |