रक्तवीर युवा क्लब गोरखपुर अब तक बचा चुका है हजारों जाने

गोरखपुर | रक्तवीर युवा क्लब अब तक ऐसे हजारों लोगों की जान बचा चुका है जिन्हें ब्लड या प्लाज्मा की जरूरत थी परंतु मौके पर डोनर ना मिल पाने के कारण इधर उधर भटक रहे थे पर अब अगर आप गोरखपुर में हैं और परिवार से कोई ब्लड या प्लाज्मा देने वाला नहीं है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है उन्हें किसी भी प्रकार से आवश्यकता अनुसार ब्लड या प्लाज्मा यह संस्था मुहैया करा देती है इतना ही नहीं यह संस्था रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक करती है वह रक्तदान से होने वाले लाभ को बखूबी बताती है |

आपको बता दें कि विगत 15 अगस्त को गोरखपुर के पुलिस लाइन में इस संस्था द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस.एस.पी. विपिन टांडा मौजूद थे , आश्चर्य की बात तो यह है कि यह कोई रजिस्टर्ड संस्था या एन.जी.ओ. नहीं है इस महान कार्य को और भी महान बनाने के लिए शिवाम्बुज पटेल जो कि गोरखपुर के शाहपुर थाने में एक कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं दिन रात एक कर देते हैं इनके कार्य को जे जे वी न्यूज़ ने पहले भी सराहा था और एस.एस.पी. विपिन टांडा ने जे जे वी न्यूज से बात करने के दौरान इनके कार्य को देखते हुए इन्हें प्रशस्ति पत्र देने का वादा भी किया था , शिवाम्बुज पटेल का ये मानना है कि उनका ये लछ्य है कि उनके द्वारा किये गए प्रयास से किसी भी मरीज का देहांत ब्लड या प्लाज्मा के कारण न हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *