रामजानकी मार्ग पर चढा बाढ का पानी लोगों ने बदला रास्ता

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |    गोला क्षेत्र के बिसरां गांव मे स्थित रामजानकी मार्ग पर बाढ का पानी चढ गया है जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है दुर्घटना के भय से यात्रियों ने रास्ता बदल लिया है सरयू नदी मे अप्रत्याशित रुप से हुई बढोत्तरी की वजह से गोला से गोपालपुर मार्ग पर स्थित बिसरां गांव मे नदी का जल बढते हुए रामजानकी मार्ग पर चढ गया है जिसमे दोपहिया वाहन आधा से उपर तक डूब जा रहा है यात्री थोडी दूर जाकर वापस आ जा रहें हैं तथा गोपालपुर से गोडसरी नहर होते हुए गोला बाजार जा रहे है सडक पर छोटे बडे काफी गड्ढे बन गए हैं जिसमे पानी भरा होने की वजह से गड्ढों का अनुमान नही लग पाता है जो दुर्घटना का कारण बन रहा है  |

रेगूलेटर ही बना गांव के लिए जान की आफत

क्षेत्र के बिसरां गांव मे स्थित रेगूलेटर ही गांव के लिए मुसीबत बन गया है यह रेगूलेटर सरयू नदी के जल को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया है लेकिन यह रेगूलेटर वर्षों से खराब पडा है जिस वजह से पानी ओवर फ्लो होकर नदी से उल्टा गांव मे घूस कर प्रत्येक वर्ष तबाही मचाता है गांव के प्रधान प्रतिनिधि कुश चंद का कहना है कि रेगूलेटर को दुरुस्त करने के लिए कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिस वजह से गांव के समक्ष बाढ की विभिषिका प्रत्येक वर्ष बनी रहती है एस.डी.एम. राजेंद्र बहादुर ने कहा कि क्षेत्र मे बाढ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है  |