रिहायशी झोपड़ी में लगी आग

गोला गोरखपुर/जोखन प्रसाद   ।   गोला थाना क्षेत्र के खोपापार गांव में बुधवार की भोर में रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया , पीड़ित रामलखन ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया।

प्राप्त समाचार के मुताबिक खोपापार गांव निवासी
रामलखन कन्नौजिया पुत्र स्व मधुबन कनौजिया के घर के बगल में ही रिहायशी झोपड़ी थी , जिसमें पशुओं को बांधा जाता था ,  परिजनों के अनुसार बुधवार की भोर में 6,50 सुबह अचानक बांधे गए पशु अचानक चिल्लाने लगे ।

परिजन गये तो देखा की झोपड़ी में आग लगी हुई थी और जब तक परिजन कुछ समझते तब तक आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया , किसी तरह वहां बंधे पशुओं को हटाया गया , जब तक आग बुझाते तब तक झोपड़ी समेत उसमें रखा पशुओं का चारा, लकड़ी, और कुछ सामान आदि जलकर खाक हो गया । पीड़ित ने 112 नम्बर पर पुलिस को भी सूचना दे दिया था फिर पीड़ित रामलखन ने मुकामी पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात शरारती तत्वों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया और जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।