क्या वागले को धारावी बनाना चाहते है वागले पुलिस निरीक्षक ए. एस . पठान  ? 

ठाणे |  ठाणे के वागले इस्टेट स्थित इंदिरा नगर में झोपड़पट्टी इलाका ज्यादा है जिसके वजह से शायद कोरोना मरीजो की संख्या वागले में ज्यादा देखने को मिल रहा तो वही इंदिरा नगर स्थित अम्बेवाड़ी भाजी मार्केट में रोज सैकड़ो लोगो की गर्दी हो रही है जिसकी खबर यहां के स्थानीय पुलिस निरीक्षक हो भली भाति है बल्कि वहा स्थनीय पुलिस के कर्मचारी के तैनाती और उनके  ही आशीर्वाद से यह भाजी मार्केट लगाया जाता है ऐसा आरोप इस भाजी मार्केट के अध्यक्ष निजाम शेख का है गौरतलब है कि वागले में लगातार कोरोना मरीजो में बढ़ोत्तरी हो रही है और इस भाजी मार्केट की खबर छापने के बाद भी यहां के स्थानीय प्रशासन के कान में जु तक नहीं रेंग रही है इसका मतलब साफ़  कि इस इलाके के स्थानीय पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ए एस पठान के आशीर्वाद से यह गोरख धंधा चलाया जा रहा है जहां लोगो में ज्यादा संक्रमण फैलने की उम्मीद ज्यादा है , अध्यक्ष निजाम शेख ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने खुद वागले पुलिस निरीक्षक पठान को दिया यहां लेकिन पठान के आशीर्वाद से यह भाजी मार्केट फलफूल रहा है , तो वही अध्यक्ष निजाम शेख ने ऐसे अधिकारियों की खिलाफ कार्यवाई की मांग की है , तथा निजाम शेख का कहना है कि अगर यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उसका जबाबदार वागले पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ए. एस . पठान होंगे क्यों कि इनके आशीर्वाद से ही यह गोरखधंधा चलाया जा रहा है |

हलाँकि एक तरफ उद्धव सरकार लोगो को सोसल डिस्टेंसिंग पालने की अपील कर रही है  तो वही इनके ही अधिकारी  सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़वा रहे है , क्या इसी कारण की वजह से यहां के स्थानीय प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में सो गए है और वागले को भी धारावी बनने का इंतजार कर रहे है ? सूत्रों की माने तो यहां के स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत तथा वागले पुलिस निरीक्षक पठान के आशीर्वाद से यह भाजी मार्केट सुबह तीन बजे से सात बजे और शाम करीब पांच बजे से सात से साढ़े सात या आठ बजे तक चलाया जा रहा है और उसमें कुछ आशीर्वाद वाली मिठाई वागले पुलिस को मिल रहा है ? आखिर क्यों नहीं हो रहा ऐसे लोगो पर कार्यवाही  ?  देखना यह दिलचस्प होगा कि ऐसे अधिकारियों पर उद्धव सरकार क्या कार्यवाही करती है  |