वादे हो रहे हवा हवाई जिम्मेदार काट रहे मलाई चुप्पी साधे देख रहे हैं अपनी मनमानी फेक रहे हैं

महराजगंज |     जनपद महराजगंज विकास खण्ड नौतनवां ब्लॉक रतनपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोहड़वल में पी.डब्लयू.डी. के माध्यम से जिस प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहा है वह सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है जिसमें आलाधिकारी भी चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी महराजगंज के पत्र संख्या 257 (सोशल ऑडिट) 2020 – 21 दिनांक 10 जून 2020 के द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोहड़वल में चल रहे कार्यों का समवर्ती सोशल ऑडिट करने को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में 10 अगस्त 2020 को ग्राम पंचायत कोहड़वल विकास खण्ड नौतनवां में समवर्ती सोशल ऑडिट करने के लिए पहुंचा गया तो ग्राम रोजगार सेवक रवी शंकर तिवारी द्वारा पत्रावली देने से मना कर दिया गया और वहीं दबंग ग्राम रोजगार सेवक रवी शंकर तिवारी ने कहा कि हम सोशल ऑडिट नहीं कराएंगे आप लोगो को जो भी कार्यवाही करनी होगी कर दीजिएगा वहीं दिनांक 10 अगस्त 2020 को ग्राम पंचायत कोहड़वल में मनरेगा वेबसाइट के अनुसार ई. मस्टररोल में पुल से गनेशपुर सिवान तक पी.डब्लयू.डी. नहर की पटरी का मरम्मत कार्य आई.डी. 3152001036 / एल.डी. / 958486255823289560 पर 37 श्रमिकों का मस्टररोल जारी किया गया है जब की मौके पर ना तो कार्य होना पाया गया और ना ही कोई श्रमिक पाया गया जब की दस्तावेजों में कार्य जारी है जब सोशल ऑडिट के लिए रेनू सिंह मौके पर पहुंची तो ग्राम रोजगार सेवक रवी शंकर तिवारी इनको कोई भी जानकारी ना देते हुए उन्होंने कहा कि आपको जो कार्यवाही करनी है कर लीजिए आखिर किसके मिलीभगत से यह सभी मनमानी कर रहे हैं कौन हैं वहीं ग्राम पंचायत जारा में भी जो विकास खण्ड नौतनवा में ही आता है वहां सोशल ऑडिट कराने के लिए जब रेनू सिंह ने ग्राम प्रधान को सूचित किया तो ग्राम प्रधान का कहना है कि हमें सोशल ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है हम नहीं करवाएंगे आखिर कौन है इसके जिम्मेदार रेनू सिंह ने लिखित देकर खण्ड विकास अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया और साथ ही जिलाधिकारी महराजगंज पत्र 257 सोशल ऑडिट 2020 – 21 का उलंघन करने वालों पर उचित कार्यवाही की मांग की है    |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी कि रिपोर्ट