वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता संपन्न

गोरखपुर   ।    गोरखपुर जोन की 63 वी अंतर जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया 783 अंक पाकर गोरखपुर विजेता 778 अंक पाकर कुशीनगर उप विजेता रही 9निर्णायक मंडल के प्रभारी उपनिदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश गोरखपुर सुरेश चंद्र के देखरेख में निर्णायक मंडल के अन्य 8 सदस्यों ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जिसमे डॉ मुकेश कुमार मिथिलेश कुमार कायम सिंह चंद्रमोहन श्रीवास्तव लोकनाथ पांडेय सुमित सिंह राम रूप यादव आकाश तिवारी की देखरेख में अंतर जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता संपन्न हुआ  ।

जिसमें विधि विज्ञान लिखित मेडिको लीगल क्राइम इंटीग्रेशन क्रिमिनल लार्ज रूल्स एंड प्रोसीजर्स एंड कोर्ट जजमेंट फोटोग्राफी पैकिंग लेवलिंग और फॉरवर्डिंग निरीक्षण घटना स्थल हुलिया बयान का परीक्षा कराया गया जिसमें गोरखपुर और कुशीनगर के बीच कांटे की टक्कर रही दोनों जनपदों के वैज्ञानिक अनुसंधान व फोटोग्राफी में बहुत ही कम अंकों के अंतर से विजेता एवं उपविजेता रही  ।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि अनुसंधान वैज्ञानिको किसी भी मुकदमे में जांच निर्णायक होता है जिसमें प्रमुख रुप से पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला कार्यवाहक आर आई रमेश सिंह रहे मौजूद।