शादी के मंडप से फरार हुआ दूल्हा , बाराती भी डर से भागे

महाराजगंज  |    नौतनवा स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव मे रविवार की रात आई बारात में शादी के मंडप से दूल्हा फरार हो गया द्वार पूजा के बाद जयमाल की रस्म हो चुका था अफरा-तफरी के बीच बाराती भी भाग खड़े हुए जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला परसाजोतिया निवासी नंदलाल भारती ने अपनी लडकी की शादी परसामलिक क्षेत्र के सेवतरी गांव निवासी युवक के साथ एक साल पहले तय किया था रविवार को बारात पहुंची बारात के ठहरने का इंतजाम गांव के पंचायत भवन पर हुआ था ।

बड़ी हंसी खुशी से दरवाजे पर बारातियों का स्वागत हुआ जलपान कराया गया लॉकडाउन की वजह से बिना बैण्डबाजा द्वारपूजा हुआ घराती और बारातियों को भोजन कराया गया बारात में डायल 112 पुलिस भी आई थी भोजन करके चली गई धूमधाम से जयमाल हुआ इधर शादी की तैयारी में परिजन जुटे थे , दूल्हा दुल्हन के दरवाजे पर बने मण्डप में बैठा था दुल्हन को लेकर परिजन जब परिवार की महिलाएं मंडप में पहुंची तब दूल्हे ने कहा कि अभी वह बारात से आ रहा है इतना कहकर मंडप से उठा और फरार हो गया हलाँकि जलपान के बाद सभी बाराती खाना भी खा लिए थे लेकिन इसी बीच दूल्हा के फरार होने से हड़कंप मच गया  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट