शास्त्री आवास जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत दयनीय

रामनगर , वाराणसी  ।  भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री आवास पर जाने वाले मुख्य मार्ग की दयनीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है , इस महामारी में भी इस मोहल्ले में रहने वाले लोगों को सुनने वाला कोई नहीं है , जब वर्षा होती है तब यहां पानी का जल जमाव हो जाता है , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज पांडेय ने कहा कि इस शास्री गली में जाने वाले मुख्य मार्ग को कम से कम दुरस्त रखा जा सकता है , इससे आम जनता को काफी दिक्कत हो रही है ।
उसी गली में रहने वाले समाजसेवी बलिराम पांडेय ने इसके लिए कई बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को व्यग्तिगत फोन कर के सूचना दिए मगर हर बार सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है , नगर के लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह जल जमाव होता रहा तो इस गली में अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं , जल जमाव का समाधान नहीं होने से मोहल्ले के लोग काफी नाराज हैं , इस दौरान पंकल पांडेय,बलिराम पांडेय,पतिराम बाबा , शंकर चौरसिया संदीप आदि उपस्थित रहे ।