संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, हत्या की आशंका

नदी में उतराता मिला शव , भाई ने जताई हत्या की आशंका

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  ।   गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी संदीप पुत्र लालधर की  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई , जिसका शव संदिग्ध परिस्थिति में बीते सोमवार की शाम नदी में उतराता मिला , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

मृतक के भाई ने उसकी हत्या की आशंका जताई है ,
प्राप्त समाचार के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप सरयू नदी में युवक का शव उतराता मिला , सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया , जिसकी पहचान अहिरौली गांव निवासी संदीप पुत्र लालधर के रूप में हुई , जो धनतेरस के दिन से ही घर से गायब था , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  ।

मृतक के बड़े भाई प्रदीप ने भाई की हत्या की आशंका जताई है , पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है , घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है गांव में दबी जबान से लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं , गांव में दो दिन पहले पेड़ से लटकती मिली थी लाश गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के लोग बीते 26 अक्टूबर की सुबह टहलने निकले तो गांव में तावन माता के स्थान के पास स्थित पेड़ पर फंदे से लटकता युवक का शव देख शोर मचाने लगे  ।

गांव के लोग इक्ट्ठा हुए तो मृतक की पहचान बगल के दुरूई गांव निवासी लालधर के छोटे पुत्र संदीप के रूप में हुई , जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और बेटे का पेड़ से लटकता शव देख उनके होश उड़ गए , परिजनों ने कानूनी पचड़े में पड़ने की बजाय आनन-फानन में शव को नदी में प्रवाहित कर दिया था
शव की तलाश में भटकता रहा भाई , जताई हत्या की आशंका गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी लालधर के चार पुत्रों में संदीप धनतेरस की रात से ही घर से गायब था  ।

अगले दिन अहिरौली गांव में उसका पेड़ से लटकता शव मिलने के बाद परिजनो ने शव को नदी में प्रवाहित कर दिया था , उसके बाद सोनीपत में रहने वाले बड़े भाई प्रदीप को घटना की सूचना देकर तत्काल घर बुलाया , सोनीपत से घर पहुंचे भाई ने छोटे भाई के आत्महत्या को नकारते हुए, उसके शव की तलाश में भटकता रहा, और बगल के गांव स्थित नदी में शव को ढूढ निकाला , उसके बाद मुकामी पुलिस को सूचना देकर शव बाहर निकलवाया , उसने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांच की मांग किया  ।

इस संबंध में कोतवाल गोला संतोष कुमार यादव से पुछे जाने पर कहना है की मामला संदिग्ध है  , पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच में जुटी हुई है , वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी  ।