सदर तहसील में 110 का हुआ कोरोना जाँच सात मिले पॉजीटिव

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      गोरखपुर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने शहर क्षेत्र के 22 स्थानों के अलावा सदर तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एस.डी.एम. सदर गौरव सिंह सोगरवाल की देखरेख में कोरोना जांच कैंप लगाकर सदर तहसील परिसर के स्टाफ व अन्य का कुल 110 लोगों का कोरोना जांच कराया जिसमें 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये पॉजीटिव पाये गये लोगों में नायब तहसीलदार सदर प्रमुख थे जिन्हें होम आइसोलेट करा दिया गया कोरोना संक्रमित पाए गए इन सातों लोगों में किसी भी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन जांच कराने के बाद संक्रमित पाए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर क्षेत्र में लगाए गए कोरोना जाँच कैंपों में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों सहित अगल – बगल के लोगों का कोरोना जाँच कराएं जिससे गोरखपुर जनपद को कोरोना मुक्त बनाया जा सके    |