सफाई अभियान की उड़ रही धज्जियां 

महाराजगंज |  इस करोना काल में जहां पूरे देश में करोना का महामारी फैला हुआ है पूरे देश में इस महामारी का विशाल रूप है एक तरफ छपवा गांव में इसका धज्जियां उड़ाई जा रही है जैसे कि हम जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए इतना कदम उठा रही है ग्राम सभा और क्षेत्र और शहर में साफ सफाई और सेनीटाइजर मार्क्स और सारी व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोहिया कराई जा रही है वही कुछ ग्राम प्रधानों के द्वारा इसका मजाक उड़ाया जा रहा है इसी क्रम में आज हम देखते हैं नौतनवा की स्टेप ग्राम छपवा मे सफाई की धज्जियां उड़ाई जा रही है |

जोकि सड़क मे नाली टूटा हुआ है और सड़क पर पानी जमा है जिससे ग्राम वासियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड रहा है इससे ना ग्राम प्रधान और ना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और नाही कोई जिम्मेदार व्यक्ति देख रहा है इससे महामारी का घोर संकट आने की संभावना है आपको बता दें की लोगों के अनुसार यह सड़क लगभग 15 साल पुराना है इस पर कोई काम कोई मरम्मत नहीं किया गया है जिससे हमेशा बीमारी का संकट फैलने का डर ग्राम वासियों मे बना रहता है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट