सांसद ने मास्क, सेनेटाइजर और साबुन वितरण कराया

गोला / गोरखपुर  । जोखन प्रसाद  ।  गोला विकास खण्ड के अंतर्गत बेबरी चौराहे पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान के दिशा-निर्देश पर चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने जरूरतमंद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क,सेनेटाइजर और साबुन वितरण किया गया सुनील पासवान ने मास्क, सेनेटाइजर और साबुन वितरण कर लोगों से कहा कि माननीय सांसद बांसगांव कमलेश पासवान जी लाकडाउन होने से वह दिल्ली से अपने जनता जनार्दन से मिलने नहीं आ सके इसके लिए उन्हें अधिक दुःख महसूस हो रहा है जिसके कारण मुझे आप सभी के बीच में भेजा है ।

उन्होंने कहा कि आप हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार 21 दिन के लॉकडाउन को गंभीरता से पालन करें , कोरोना पर जीत हासिल करना है तो शोशल डिस्टेंस का पालन करना है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कोरोना एक छुवाछुत जैसी बीमारी दिख रही है अगर आपके आप गांव में कोई बाहरी व्यक्ति दूसरे राज्यों और देशों से आता है तो उसकी सूचना शासन-प्रशासन को तुरंत दे जिससे उस व्यक्ति की जांच हो सके , इस अवसर लोकसभा संयोजक नित्यानंद मिश्र, रतन प्रकाश दुबे,अनिल भट्ट, विनोद तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेश निषाद व संतोष त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव नवनीत राय, संजय सिंह(जिलाउपाध्यक्ष देवरिया), डाक्टर इन्द मणि भट्ट, डाक्टर देवानंद,अजित पासवान, सुरेंद्र पासवान, ओमप्रकाश यादव,पप्पू यादव,उपस्थित थे ।