सुशांत केस में पटना पुलिस मुंबई से लौटी बिहार 

पटना |     एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच करने मुंबई गई पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम बुधवार को बिहार लौट आई इस टीम में पुलिस अधिकारी कैसर , मनोरंजन भारती , निशांत और दुर्गेश शामिल थे पटना एयरपोर्ट पर बिहार पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि वहां काम करना बहुत मुश्किल था लेकिन सीनियर अधिकारियों का पूरा सपोर्ट मिला जिससे हम काम कर पाए हमारी जांच में जो जानकारी सामने आई है वह सी.बी.आई. के लिए अहम साबित होगी उन्होंने कहा की मामला सी.बी.आई. के पास है इसलिए जांच के बारे में ज्यादा बताना संभव नहीं है जितना हो सकता था हमने उतना जांच किया है आपको बता दे की जब एस.पी. से पूछा गया की उन्होंने जबरन क्वारंटाइन किए जाने के बाद खुद को कैसे बचाया ?  तब इस सवाल पर अधिकारी ने कहा कि पुलिस ट्रेनिंग में यह सिखाया जाता है , जिसके बाद उन्हें सीनियर का आदेश मिला और वह पटना लौटे , अब पुलिस अधिकारी एस.एस.पी. उपेंद्र शर्मा और आई.जी. संजय सिंह से मिलेंगे , वे मुंबई में अब तक किए गए जांच की रिपोर्ट उन्हें देंगे जिसके बाद एस.एस.पी. और आई.जी. पुलिस मुख्यालय जाकर डी.जी.पी. से मिलेंगे बता दे की पटना पुलिस मुंबई में किए गए जांच की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन में बिहार सरकार को रिपोर्ट देने का आदेश दिया था आपको यह भी बता दे की पटना के राजीव नगर थाना में सुशांत के पिता के.के. सिंह द्वारा केस दर्ज कराने के बाद पटना पुलिस के चार अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए थे उसके बाद में एस.पी. विनय तिवारी को भेजा गया था उन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम ने क्वारंटाइन किया है फिलहाल तिवारी अभी मुंबई में ही क्वारंटाइन हैं और इस घटना के बाद चार दिन से पटना पुलिस की टीम मुंबई में छिपकर रह रही थी सुशांत सुसाइड केस की जांच की जिम्मेदारी सी.बी.आई. को दी गई है आपको बता दे की बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का यह कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी एस.पी. विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त नहीं किया गया है अब उन्हें हाउस अरेस्ट की तरह रखा गया है हम आज महाधिवक्ता से परामर्श के बाद तय करेंगे कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाए इस मामले में हम कोर्ट भी जा सकते हैं   |