सेंधवा के गायत्री धाम में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी 

सेंधवा / मध्यप्रदेश |      मध्यप्रदेश में स्थित सेंधवा के गायत्री धाम में बड़े धूमधाम से गौ माता की पूजा कर गोपाष्टमी मनाया गया और बीस वर्ष से अन्न न ग्रहण करने वाले गायत्री धाम के गुरु मेवालाल पाटीदार ने सभी को गौमाता की विशेषताओं को बताया साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना के निवारण के लिए प्रकृति से जुड़ने को कहा उन्होंने बताया कि हमारा अन्न ही हमारा तन है हम जैसा आहार ग्रहण करेंगे वैसे ही हमारे शरीर की वृद्धि होगी इसलिए सभी को प्रकृति से जुड़कर रहना चाहीए अपने भोजन को और जिवन यापन को संतुलित करना चाहिए साथ ही उन्होंने किसानों की सहायता के लिए किए गए अनुसंधान के बारे में बताया कि गायत्री धाम के अहमदाबाद स्थित बंशी गौशाला के युवा कार्यकर्ताओं ने सूक्ष्म जीवाणु की खोज की है उन सूक्ष्म जीवाणु को  देशी गुड़ , गाय के दूध का छांस और दो सौ लीटर पानी में मिलाने से जीव अमृत नाम की औषधि बनती है जिससे फसलों को नाइट्रोजन , पोटैशियम , पोटास प्राप्त होता है और साथ लगाए गए फसलों की गुणवत्ता बढ़ती है उन्होंने बताया कि यह औषधि गायत्री धाम द्वारा लगभग 1 लाख किसानों को निःशुल्क दिया गाएगा साथ ही गुरुजी ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कहा कि वृक्षारोपण को हम सिर्फ सरकार पर नहीं छोड़ सकते हैं यह हम सभी का कर्तव्य ही नही हम सभी की आवश्यकता भी है क्योंकि बिना वृक्ष के पर्यावरण का संरक्षण नही हो सकता है साथ ही उन्होंने प्राचीन परंपरा तरु पुत्र महायज्ञ , तरु मित्र महायज्ञ और तरु देव महायज्ञ अर्थात हमें वृक्षों को अपना मित्र या देव मानकर वृक्षारोपण करना व उनका संरक्षण करना चाहिए , साथ ही उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों से आग्रह किया है कि वृक्षों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए धार्मिक स्थलों पर सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में तरु प्रसाद दिया जाए या लोगों को तरु के औषधी का काढ़ा प्रसाद के रूप में दिया जाए जिससे लोग वृक्षों के महत्व को समझकर वृक्षारोपण व वृक्षों का संरक्षण स्वंय करें साथ ही उन्होंने ने शिवशांति प्रतिष्ठान व रुद्र प्रतिष्ठान की ओर से पर्यावरण के संरक्षण के लिए किए गए वृक्षारोपण व स्वक्षता अभियान की खूब सराहना की , शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व संस्कार एजुकेशनल के चेयरमैन विनय कुमार सिंह को समाज व पर्यावरण के लिए कार्य करने के लिए अभिनंदन किया साथ ही आचार्य ने भारत के युवाओं को देश व समाज के प्रति  जिम्मेदार होकर कार्य करने के लिए कहा , इस अवसर पर गायत्री धाम सेंधवा के ट्रस्टी महेश सोनी , पत्रकार धर्मेंद्र उपाध्याय , पत्रकार चंद्रभूषण विश्वकर्मा ,  शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व संस्कार एजुकेशनल के चेयरमैन विनय कुमार सिंह , व्यवथापक मीरा पाटीदार , व्यवथापक पंकज पाटीदार , गायत्री शक्ति पीठ के व्यवथापक विश्वनाथ पाटिल , उपेंद्र चौबे ,  सुमन राय , आंनद राय , गायत्री धाम के कर्मचारी नम्रता पाटीदार , पूजा पाटिल व अन्य उपस्थित थे और सभी ने गौमाता की पूजा कर गौपाष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया     |