सेखुई प्राथमिक विद्यालय में गिर रहा गाव के नाली का गंदा पानी 

महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज थानाक्षेत्र फरेंदा अन्तर्गत ग्राम सभा सेखुइ चौबे टोला के ग्राम प्रधान की लापरवाही आज कल सुर्खियों में छाई हुई है जहां ग्राम प्रधान अपने कर्तव्यों का पालन जनहित में ना करते हुए सिर्फ अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं जिस जनता ने उन्हें प्रधान बनाया सत्ता मिलने के बाद उनकी सुधि लेने में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे प्रधान प्रतिनिधि बदरे आलम मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सेखुई चौबे टोला में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बदरे आलम नाली और शौचालय के पैसों के घोटाले सहित विद्यालय के कार्यों में भी अनियमितता दिखा रहे हैं जो सर्वोपरि बच्चों के भविष्य को बनाता है बताते चलें सेखुई के विद्यालय में प्रधान ने मिट्टी गिरवाकर अच्छा किया है लेकिन मिट्टी बराबर ना करवाकर कई महीनों से एसे ही छोड़ दिया है जब कि मिट्टी को बराबर करवाकर विद्यालय के शोभा में चार चांद लगा देनी चाहिए लेकिन ऐसा ना करते हुए लापरवाह प्रधान प्रतिनिधि बदरे आलम जाने क्या साबित करना चाहते हैं वहीं नालियों का पानी भी विद्यालय में ही गिरता है जब घोटाला करने से फुर्सत मिले तब तो इन सभी चीजों पर ध्यान देंगे ग्राम प्रधान सिर्फ चुप्पी साधे विकास करने की जगह भारत सरकार के पैसों का गमन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं विद्यालय के प्रांगण में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है ऐसे में विद्यार्थियों एवं महिला अध्यापको को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं हर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शौचालय और पानी की सुविधा सरकार ने बहुत पहले ही दे दिया है लेकिन सेखुई ग्रामसभा के चौबे टोला में बने प्राथमिक विद्यालय में अभी तक यह सुविधा नहीं दी गई है गांव के जूनियर हाइस्कूल के बने 10 साल से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक उस स्कूल में नल नही हैं जहाँ हर जगह लगभग स्कूल की बाउंड्री हो चुकी हैं लेकिन ग्राम सभा के विद्यालय में अब तक बाउंडरी नही हैं अब सवाल यह उठता है कि इसके पीछे कौन जिम्मेदार है भारत सरकार या फिर ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी जो शायद मिलीभगत से विकास कार्यों के पैसों से अपनी जेब गर्म करने से बाज नहीं आ रहे हैं   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट