सोनौली मे 373 बोटा सागौन की लकड़ी के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

सोनौली / महाराजगंज  |    सोनौली मे बीते गुरुवार को एसएसबी ने ट्राली पर लदे 373 बोटा सागौन की लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल की 66 वीं वाहिनी को मुखबिर से सूचना मिली कि सीमाचौकी डंडाहेड के कार्यक्षेत्र में धौरहरा गांव के चंद्रशेखर वॉर्ड के निकट सागौन के पेड़ों की ग्रामीण के द्वारा कटाई की जा रही है सूचना को गंभीरता से लेते हुए कमांडेंट एo एसo राठौड़ के आदेश पर 66 वी वाहिनी की एफ समवाय सीमाचौकी डंडाहेड के सहायक उप कमांडेंट मनमीत सिंह आज़ाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया एवं वन विभाग, नार्थ चौक महराजगंज को सूचित किया गया ।

एसएसबी एवं वन विभाग के संयुक्त गस्ती दल द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या-519 से लगभग 1.5 किलो मीटर भारतीय क्षेत्र में ही ट्राली पर लदा 373 बोटा सागौन की लकड़ी के साथ दो भारतीय व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया बरामद सामान की कीमत 11,70,052 नार्थ चौक महराजगंज के द्वारा आंकी गई है गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद शफीक उम्र (48) व मोहम्मद रफीक (49) पुत्रगण स्वर्गीय अब्दुल माजिद निवासी वार्ड न 6 वाल्मीकी नगर नौतनवा जिला महराजगंज के रूप में हुई है गिरफ्तार किए गये व्यक्तियों व बरामद लकड़ी को वन विभाग रेंज कार्यालय, नार्थ चौक, महराजगंज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट