हिन्दी दिवस के अवसर पर बोले नौतनवां अध्यक्ष

नौतनवां / महराजगंज । अंग्रेजो की गुलामी से आजाद होने के बाद हिंदुस्तान एक अजीब सी उलझन बोली और भाषा में फसा हुआ था, विद्वानों द्वारा काफी विचार विमर्श के बाद आखिरकार 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिल गया ,
हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर आज नौतनवा स्थित राजीव गांधी कालेज आफ फार्मेशी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान रहे।

कार्यशाला का शुभारम्भ वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण के साथ हुआ
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि “आज सैकड़ो देश,हजारों भाषाएं विश्व मे बोली जाती है,आज हिंदी फिल्मे, संगीत, पूरी दुनिया में सबसे ज़ादा गाया,बजाया,देखा और पसंद किया जाता है और दुनिया में सबसे ज़ादा गाने हिंदी भाषा में बने है
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य शोभाराम साहू ने बताया कि “आज के मॉर्डन लाइफस्टाइल पर इंग्लिश का कब्जा बढ़ता जा रहा है,लोग हिंदी बोलने वाले को कम पढा लिखे समझते हैं साथ ही इंग्लिश बोलना आज के समय में फैशन या यू कहे ट्रेंड सा बन गया है।कार्यशाला में आयोजित प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र -छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रस्सतिपत्र देकर सम्मानित किया गया  ।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,राजेश ब्वाएड, प्रोफेसर छाया साहू,प्रो0 अजीत सिंह, प्रविन्द सिंह,सनी श्रीवा0,हरेन्द्र यादव,यासमीन बानो,अमित,अंकित पाण्डेय, धर्मेन्द्र, कल्यानी आदि लोग उपस्थित होकर हिन्दी भाषा को गौरवान्वित करने का सराहनीय कार्य किया  ।