103 एकड़ में बने एम्स के मरीज रोड पर लगा रहे है लाइन

गोरखपुर | गोरखपुर में बने एम्स जिसकी तारीफ करते भाजपा सांसद व मुख्यमंत्री थकते तक नही है उसी एम्स में मरीज व मरीजो के तीमारदारों को रोड पर खड़े हो के ओपीडी की पर्ची बनवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है आपको बता दें कि एम्स में पर्ची बनवाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं वह प्रातः 4:00 बजे से ही लंबी कतारें लग जाती हैं भीड़ बढ़ने के कारण लोगों को एम्स प्रशासन द्वारा लाइन लगाने को कहा जाता है और ये लाइन लगती कहां है ? रोड के बीचो बीच , जो कि गोरखपुर कसया का राष्ट्रीय राजमार्ग है |

अब सवाल ये उठता है कि क्या एम्स के पास 103 एकड़ की जमीन कम पड़ गई या एम्स प्रशासन कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है अभी हाल फिलहाल में सांसद रवि किशन ने अपने फेसबुक पर यह कहा था कि ऐम्स की सुविधाएं भारतवर्ष में सबसे उच्च कोटि की होंगी क्या यही सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं सांसद ओपीडी की पर्ची के लिए लोग सभी मौसम की मार जैसे धूप , बारिश व सर्द हवाएं सब झेलते हैं यहां तक की जिस जगह पर लाइन लगती है वहां छांव के लिए कोई शेड भी नहीं है यानी कि खुले आसमान के नीचे लाइन लगाने को मजबूर है मरीज , ये सब फिर भी कुछ हद तक सही था पर यहाँ तो हाल एकदम खतरनाक तब हो जाता है जब लोगो की भीड़ कतार का रूप ले के सड़क के बीचो बीच तक पहुँच जाती है व रास्ते से गुजरने वाले भारी वाहन से होने वाले दुर्घटना से भीड़ भरी करात रोज सड़क दुर्घटना को चुनौती देते है जानकर हैरानी है कि रोज सुबह बिहार से आने वाली सारी बसें इसी रास्ते से होकर गुजरती है फिर भी एम्स प्रशासन का इस पर कोई नजर नहीं पड़ रहा है क्या एम्स प्रशासन कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *