300 ग्रामीणों का किया गया कोरोना टीकाकरण

ठाणे | ठाणे मनपा के अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक एक में स्थित वाघबील गांव के 300 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया , स्थानीय शिवसेना नगरसेवक और ठाणे के पूर्व उपमहापौर नरेश मणेरा के निजी प्रयास के कारण यह संभव हो पाया है कोरोना टीके को लेकर जारी अफरा – तफरी के बीच वाघबिल गांव के लोगों को भी परेशानी हो रही थी जब इस बात की जानकारी नगरसेवक मणेरा को मिली तो उन्होंने मनपा प्रशासन के साथ पाठपूरावा कर तत्काल कोरोना टीका शिविर शुरू करने की मांग की जिसे प्रशासन ने मान्य कर लिया , आखिरकार यहां के 300 ग्रामीणों को कोरोना टीका लगाया गया , स्थानीय ग्रामीणों ने मनणे  की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास के कारण सैकड़ों लोगों की समस्या का समाधान हो गया है एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का लाभ लेने वाले वाघबील गांव के लोगों ने इसके लिए स्थानीय नगरसेवक मणेरा के प्रति आभार भी व्यक्त किया |

वाघबील गांव में स्थित हनुमान मंदिर के हॉल में ठाणे मनपा प्रशासन की ओर से 45 साल के लोगों के लिए एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया , टीकाकरण शिविर का शुभारंभ स्थानीय नगरसेवक नरेश मणेरा के हाथों किया गया , जरूरतमंद लोगों को कोरोना का कोविशिल्ड टीका लगाया गया , टीका लेने वालों में काफी  उत्सुकता देखने को मिली , कईयों का कहना था कि मणेरा की पहल के कारण उनकी परेशानी का समाधान हो गया , विदित हो कि रेलवे प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किया है कि कोरोना टीका लेने वालों को ही लोकल ट्रेन से यात्रा की इजाजत दी जा सकती है जिसे देखते हुए कामकाजी लोगों में टीका लगवाने की होड़ सी मची है इसी तरह की समस्या वाघबील गांव के लोगों के भी साथ थी , टीका की उपलब्धता नहीं होने के कारण वे परेशान थे ऐसी स्थिति में स्थानीय नगरसेवक नरेश मणेरा ने ठाणे मनपा प्रशासन से संपर्क साध कर उन्हें बाघबील गांव की स्थिति से अवगत कराया , आखिरकार मनपा प्रशासन ने एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया तथा स्थानीय ग्रामीणों ने इस अवसर का लाभ लिया |

इस टीकाकरण शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगरसेवक मणेरा ने बताया कि प्रभाग क्रमांक एक में वाघबिल से गायमुख तक दो टीकाकरण केंद्र एक आनंद नगर में और दूसरा रोजा गार्डन अस्पताल में है लेकिन वाघबील  गांव में कोई टीकाकरण केंद्र नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी , वाघबिल गांव से इन दोनों टीका केंद्रों की दूरी अधिक होने के कारण यहां के नागरिक वहां जाकर कोरोना टीका लगाने के लिए विशेष उत्सुक नहीं थे , ऐसी स्थिति में नगरसेवक मणेरा ने लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए बाघबील गांव के हनुमान मंदिर में एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन करवाया , इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण शिविर के दौरान स्थानीय नगर सेविका साधना जोशी , नगरसेवक सिद्धार्थ ओवळेकर , नगरसेविका नम्रता घरत , उपविभागप्रमुख मया पाटील , शाखाप्रमुख जयवंत म्हात्रे , संजय जांबावलीकर , नटेश पाटील , भारत शेळके , सुधीर म्हामुणकर , अश्विन भट , मनोज राजन , कविता राजन , कल्पेश म्हात्रे , अजय पाटील , दिनेश पाटील , अजित धनवटे , मंगल पाटील आदि के साथ ही अन्य शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे जबकि इस शिविर में सेवा देने वाली मेडिकल कर्मियों और पदाधिकारियों के प्रति नगरसेवक नरेश मणेरा ने विशेष आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *