विद्युत कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

महाराजगंज |     संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के निर्णय के अनुसार दिनांक 1-9-2020 को उत्तर प्रदेश के विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले , सभी अभियंता व कर्मचारी महाराजगंज मे इलेक्ट्रिसिटी ( अमेंडमेंट ) बिल 2020 का विरोध करो , शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय बैकुंठपुर महाराजगंज के प्रांगण में उपस्थित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध दर्ज किया विद्युत कर्मचारियों ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया सभा की अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर धीरेंद्र त्रिपाठी ने सरकार की मनसा को तुच्छ मानसिकता का शोध बताया बताते चलें निजीकरण से जहां विद्युत दरों में असाहाय वृद्धि होने से किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं पर महंगाई का ज्यादा प्रभाव पड़ेगा इंजीनियर तुषार सिंह ने सरकार की मानसिकताओं को विफल करने के लिए विद्युत कर्मियों से क्षेत्रों की जनता से मिलकर निजीकरण के दुष्परिणाम का व्यापक प्रचार व प्रसार करने के लिए कहा इस धरने में इंजीनियर आई.एस.सिंह , आलोक कुमार , कृष्णानंद , जे.ई.मनीष पांडे , अमित कुमार श्रीवास्तव , शंभू कुमार पी एन मौर्या , सुनील चौरसिया , मृणाल सिंह , छेदी प्रसाद एवं अन्य अभियंता के कर्मचारी उपस्थित रहे   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट