खंडहर में तब्दील हो रहा उप स्वास्थ्य केंद्र जिम्मेदार मौन

महाराजगंज |     जनपद महाराजगंज विकास खण्ड नौतनवा अन्तर्गत ग्राम सभा शिवपुरी जहां भारत सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया है जहां विगत कई वर्षों से ना किसी डॉक्टर की नियुक्ति हुई और ना ही कोई इसकी सुधि लेने पहुंचा सिर्फ नाम के लिए है उप स्वास्थ्य केन्द्र जो वीराना पड़ा हुआ है जिसमें जानवरों व घासफूस का बसेरा हो रहा है यहां तक कि दीवारों में जंग लग गई है जिसकी सूचना पत्रकारों के द्वारा प्रशासन तक कई बार पहुंचाया गया फिर भी सूचना मिलने के बावजूद भी संबंधित अधिकारी मौन बैठे हैं वहीं गांव के लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बताते चलें जनपद महराजगंज विकास खण्ड नौतनवा अन्तर्गत ग्राम सभा शिवपुरी में एक उप स्वास्थ्य केन्द्र है जिसकी दीवारें जंग लग लग कर खराब हो रही है जहां पर न तो किसी डॉक्टर की नियुक्ति हुई है और न ही विगत कई वर्षों में कोई इसकी सुधि लेने मौके पर पहुंचा है ऐसे में गांव वालों का कहना है कि क्यों सरकार फालतू पैसा खर्च करके उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाया जब यहां इलाज करने के लिए किसी डॉक्टर की नियुक्ति नहीं करनी थी एक दिन देखते ही देखते दीवारें गिर जाएगी और वीरान पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र ध्वस्त होने के कागार पर है इस मौके पर महेश चौधरी , फतेह बहादुर चौधरी , अमरेश जायसवाल , राम प्रशाद चौधरी , निर्मल यादव , मदन प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट