फुटबॉल खिलाडी उतरे मैदान पर 

ठाणे |     एक तरफ कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही दूसरी तरफ हिरानन्दानी यंग फुटबॉल अकॅडमी कोरोना के संकट काल मे भी मैदान पर उतरा है आपको बता दे कि लगभग पिछले छहः महिनो से कोई भी खिलाड़ी घर से बाहर नही निकल पा रहा था सभी अपने आप को तंदुरुस्त रखने के लिए घर पर मेहनत कर रहे थे साथ ही साथ अपने खेल की शैली बढ़ाने के लिए ऑनलाइन माध्यमों से सिख रहे थे लेकिन फुटबॉल यह ऐसा खेल है जिसे सिर्फ मैदान में ही खेला जा सकता है हम चाहे घर पर कितनी भी मेहनत कर ले पर अपना 100 प्रतिशत नही दे पाएंगे तथा यह दुनिया का सुप्रसिद्ध खेल है जिससे लोग ज्यादा तंदुरुस्त होते है फुटबॉल प्रशिक्षक ने कहा कि पिछले छहः महिनो से वह ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण शुरू रखी थी लेकिन कुछ ही समय मे सारे बच्चे इससे ऊब गए थे और लॉकडाऊन खुलने का इंतजार कर रहे थे ताकि वे फिर से नए जोश व सभी सुरक्षाएँ जैसे सामाजिक अंतर , मास्क व सैनीटाइजर का उपयोग कर आगे होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए हो सके     |

सभी खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सभी सावधानी बरती है तथा अगर सभी ऐसे ही अपनी सुरक्षा के लिए योग्य सावधानी बरतें तो हम सब मिलकर कोरोना को मात दे सकते है कोरोना से लड़ने के लिए अब तक कोई भी दवाई या टीका नही निकला है इसलिए इसे मात देने के लिए हमे अपनी रोगप्रतिरोधक शक्ति को बढाने की आवश्यकता है जो की हमे खेल – कूद , व्यायाम तथा सन्तुलित व पौष्टिक आहार से ही बढ़ेगा इसलिए मैदान में खेलने से बच्चे और भी ज्यादा तंदुरुस्त होंगे , पन्द्रह वर्षीय राईना चौहान ने कहा कि लॉकडाऊन के कारण घर मे बैठे बैठे सभी बच्चे बहुत ज्यादा ऊब गये थे और अभी मैदान में आकर सभी खुश हो गए है औए सारी सावधानी के साथ अपने खेल पर ध्यान दे रहे है तथा मैदान पर खेलने की छूट मिलनेके कारण सभी बच्चों ने  सरकार को आभार व्यक्त किया तथा एक पालक ने बताया कि लॉकडाऊन के कारण घर में बैठे बैठे सभी बच्चों का स्वभाव चिड़चिड़ा होता जा रहा था तथा उनकी दैनिक अनुसूची भी बिगड़ गई थी जिससे सभी पालक बड़ी चिंता में थे लेकिन अब फिर से मैदान खुलने के कारण सभी बच्चे बहूत खुश हो गए हैं और सारी सावधानी बरतने के साथ मैदान पर खेलने के लिए उतर रहे है जिसके कारण उनके स्वभाव में परिवर्तन आ रहा है जिससे सारे पालक भी खुश हो गए है और सरकार का बहुत बहुत आभार व्यक्त कर रहे है     |